Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 19 Mar 2023 11:35 am IST

नेशनल

राहुल गांधी ने नहीं दिया नोटिस का जवाब: घर पहुंची दिल्ली पुलिस, कही ये बात


  • दुष्‍कर्म पीड़ितों पर बयान के बाद पुलिस ने दिया था पूछताछ का नोटिस

नई दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंची है। पुलिस उनसे कश्मीर में दिए गए बयान पर बात करना चाहती है। इससे पहले 16 मार्च को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए राहुल गांधी को नोटिस दिया था, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद आज दिल्ली पुलिस कांग्रेस नेता के घर पहुंच गई है।

बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बयान देते हुए कहा था कि दिल्‍ली में उन्होंने महिलाओं से मुलाकात की और उनसे कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की। महिलाओं के साथ आज भी यौन उत्पीड़न हो रहा है। राहुल से दिल्ली पुलिस उन्‍हीं महिलाओं की जानकारी लेना चाहती है, जिससे कानूनी कार्रवाई की जा सके।

दिल्‍ली के स्‍पेशल सीपी ने कही ये बात

इस संबंध में दिल्‍ली के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) एसपी हुड्डा ने कहा, हम राहुल गांधी से बात करने आए हैं। उन्‍होंने 30 जनवरी को श्रीनगर में बयान दिया था कि वह कई महिलाओं से मिले और उन्होंने उन्हें बताया कि उनके साथ यौन उत्‍पीड़न हुआ है। हम उनका ब्योरा हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं, पीड़ितों को न्याय मिल सके।