Read in App


• Sat, 29 May 2021 6:37 pm IST


‘‘जहां बीमार, वहीं उपचार’’ की तर्ज पर सरोना अस्पताल में प्रारम्भ हुई आक्सीजन युक्त कोविड उपचार सुविधा


देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने सरोना स्थित राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय को 02 आक्सीजन कंसंट्रेटर, 04 जम्बो आक्सीजन सिलेण्डर व बैड उपलब्ध करवाए। अस्पताल में आक्सीजन बैड उपलब्ध हो जाने के उपरांत सरोना तथा आसपास के ग्रामीणां को कोरोना उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। काबीना मंत्री ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के अत्यधिक गरीब तथा ऐसे परिवार जिनके रोजगार वर्तमान कोविड संकट के चलते आजीविका का संकट खड़ा हो गया है उन्हें ग्रामप्रधानों द्वारा चिन्हित करवा कर राशन किट उपलब्ध करवाई जाएगी। काबीना मंत्री ने बताया कि कोविड संक्रमण के ग्रामीण क्षेत्रां की ओर स्थानांतरित होने के कारण सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड उपचार सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। हमारा प्रयास है कि ‘‘जहां बीमार वही मिले उपचार’’। इसलिए ग्रामीण स्तर पर पूर्व से ही मौजूद चिकित्सा ढ़ाचे को कोविड उपचार योग्य बनाया जा रहा है। इसके अलावा कोविड निगरानी हेतु आक्सीमीटर, थर्मामीटर बैंक बनाए गए हैं। प्राथमिक उपचार हेतु कोराना उपचार किट वितरित की जा रही हैं। साथ ही यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे।