Read in App


• Thu, 29 Feb 2024 11:33 am IST


उत्तराखंड के इस गांव में हुई शराब बंदी, शादी समारोह में शराब परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध


गैरसैंण तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पज्याणा गांव में महिला मंगल दल अध्यक्ष माधवी देवी के नेतृत्व में ग्राम सभा पज्याणा में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी शिक्षिका अंजना रावत द्वारा प्रस्ताव लाया गया. जिसमें पज्याणा गांव में सार्वजनिक कार्यों और विवाह समारोह में शराब परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की अपील की गई. जिसके बाद महिला मंगल दल पज्याणा द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित किया गया.

बैठक में महिला मंगल दल पज्याणा द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया कि अब से गांव में किसी भी सार्वजनिक कार्य और विवाह समारोह में शराब परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. निर्णय लिया गया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा गांव में शराब बेचने व परोसने पर उक्त व्यक्ति पर पांच हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में महिला मंगल दल के पदाधिकारियों द्वारा गैरसैंण पहुंचकर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे और थानाध्यक्ष गैरसैंण को सहयोग हेतु प्रार्थना पत्र भी दिया गया है.