Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Sep 2022 1:00 pm IST


हरकी पैड़ी पर 'काला चश्मा' पर थिरकने वालों पर मिशन मर्यादा के तहत होगी कार्रवाई


हरिद्वार : इन दिनों सोशल मीडिया में रील्स बनाने का युवाओं में क्रेज काफी बढ़ा है. ऐसे में युवा सोशल साइट पर लाइक और कमेंट पाने के लिए नई-नई जगहों पर रील्स बनाकर अपलोड करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हर की पैड़ी पर फिल्मी गाने पर नाचते युवाओं के ग्रुप का वायरल हो रहा है. जिसको लेकर हरिद्वार गंगा सभा ने आपत्ति दर्ज कराई थी. हरिद्वार पुलिस को मामले में शिकायत मिली है. मामले में हरिद्वार सीओ सिटी ने कहा शिकायत मिलने पर इन युवाओं के खिलाफ मिशन मर्यादा के तहत कार्रवाई की जाएगी.बता दें कि हरिद्वार में इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें आस्था का केंद्र हर की पैड़ी पर कुछ युवाओं ने काला चश्मा गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं, लेकिन रील्स बनाने के चक्कर में युवा हर की पैड़ी की मर्यादा को भूल गए.गंगा सभा ने हरिद्वार एसएसपी को लिखित में वीडियो अटैच कर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है. सीओ सिटी हरिद्वार ने कहा मामले में शिकायत मिलने पर इन लोगों के खिलाफ 'मिशन मर्यादा' के तहत कार्रवाई की जाएगी.