Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Apr 2022 11:20 am IST

अपराध

शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप, विभागीय जांच जारी


पौड़ी: पौड़ी तहसील के एक स्कूल में सेवारत शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। स्कूल में अध्ययरत तीन बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन व अपर आयुक्त से मामले की शिकायत की है। अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल ने प्रधानाचार्य को जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं विभागीय टीम में मामले की जांच में जुटी है। अपर आयुक्त का कहना है कि मामले में प्रधानाचार्य की रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पौड़ी तहसील के एक स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक पर नौनिहालों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि यह शिक्षक बीते 4 साल पहले स्कूल में तैनात हुआ था। स्कूल में अध्ययनरत तीन बच्चों ने अभिभावकों से शिक्षक की शिकायत करते हुए बताया था कि शिक्षक कक्षा में उन्हें बार-बार छूता है, जिससे उन्हें परेशानी होती है। शिक्षक कई बार बेड टचिंग भी करते हैं। इसके बाद तीनों अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन व अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल से मामले की शिकायत की है। घटना सामने आने के बाद अपर आयुक्त ने प्रधानाचार्य को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। वहीं विभागीय जांच भी मामले में चल रही है।