Read in App

Rajesh Sharma
• Sun, 12 Dec 2021 6:56 pm IST


समाजसेवा करने वालों को किया गया सम्मानित



हरिद्वार। ह्यूमन प्राइड ग्रुप की और से सामारोह का आयोजन कर समाजसेवा में अनुकरणीय योगदान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। सिडकुल स्थित होटल में ग्रुप के चेयरमैन डा.राकेश तिगरानिया व वाइस चेयरमैन सुनील गुप्ता के संयोजन एवं सांसद कैलाश सोनी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में कई देशों के राजनयिकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुष्कर से आए स्वामी डा.रामेश्वरानन्द मुख्य अतिथी के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में फिल्मकार केसी बोकाड़िया को लाईफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान करने के साथ आईएएस अधिकारी बलविन्द्र कुमार, डा.कमल टावरी, आरपीएफ अधिकारी रविन्द्र भगत, जेपी नौटियाल, एचपीएस के अमित भाटिया, आशीष चैधरी, नरेश गोयल, लक्ष्मी बाई नेगी, मयंक गुप्ता, पार्षद एकता गुप्ता, डा.विशाल गुप्ता के साथ काॅर्पोरेट जगत से बिरला गु्रप, हीरो, बीएचईएल, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा को सामाजिक क्षेत्र मे ंउनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान आईएएस अधिकारी बलविन्द्र कुमार की किताब एक्सप्लोरिंग का विमोचन भी किया गया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। जिससे कनाडा, कोमरोस, नामीबिया, मारीशस, बुराकिना फासो, काॅन्गो, प्लेसेटाइन आदि देशों के राजनयिकों सहित कई जानी मानी कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में सिडकुल मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग सहित कई स्थानीय उद्योगपति व अधिकारी मौजूद रहे। सम्मेलन में उत्तराखण्ड में उद्योग व्यापार व रोजगार बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गयी।