Read in App


• Fri, 21 Jun 2024 11:46 am IST


उत्तराखंड में बाल तस्करी रोकने के लिए टास्क फोर्स का होगा गठन


नैनीताल: बाल विकास संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना आज नैनीताल भ्रमण पर रही. इस दौरान गीता खन्ना ने बाल तस्करी,चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल प्रताड़ना,लावारिस और लापता,बाल संरक्षण,निराश्रित बच्चों के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक की. गीता ने कहा उत्तराखंड के सात जिलों में बाल तस्करी की सम्भावना सर्वाधिक है.उन्होंने कहा किसी प्रकार की भी बाल तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह, भिक्षा वृत्ति आदि को रोकने के लिए ग्रामीण और शहरी इलाकों में जागरुकता अभियान चलाना जरुरी है. जिसमें विद्यालय, बाल मित्र थाना, स्वास्थ्य विभाग, सरकारी योजनाओं के माध्यम से भी बाल श्रम, ड्रग, अपराध, तस्करी आदि को रोका जा सकता है. बाल तस्करी,अपराध के शिकार सिर्फ कमजोर वर्ग ही अन्य समाज के हर के परिवार या बच्चे भी हैं, जिसको रोकने के लिए पुलिस ही नहीं सभी की सहभागिता जरुरी है.बैठक के दौरान उन्होंने बताया एनसीपीसीआर ने भारत के 100 जिलों को चिह्नित किया है. जिनमें बाल तस्करी की संभावना ज्यादा है. जिसमें उत्तराखंड में पिथौरागढ़, चंपावत, उत्तरकाशी, नैनीताल जिलों में बाल तस्करी की ज्यादा संभावना हैं. इन जिलों में बाल तस्करी रोकने के लिए बैठक और जागरुकता अभियान चलाया जा चुका है. एनसीपीसीआर की ओर से 1 से 30 जून तक पूरे भारत में बाल श्रम मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें ऐसे बच्चों के परिजन को अपने बच्चों के शिक्षा या अन्य पूर्ति करने में असमर्थ हैं ऐसे बच्चों को चिह्नित कर शिक्षा, संरक्षण आदि की व्यवस्था की जाएगी. जिसके लिए हर जिले में टास्क फोर्स का गठन किया गया है.