Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 2 Apr 2023 9:00 pm IST


जापान में मिला दुर्लभ कीड़ा, हैरान कर रही तस्वीरें


जापान में दुर्लभ कीड़ा मिला है जो प्राचीन जापानी कहानियों के शैतानों की तरह मिलता है. ये अंधेरे में चमकता है. इस दुर्लभ कीड़े का नाम डेमॉन फायर वॉर्म रखा गया है. प्रजाति का वैज्ञानिक नाम पॉलीसाइरस ओनिबी है. दो और प्रजातियां पॉलीसाइरस आओअंडॉन और पॉलीसाइरस इकेगुछी भी मिली हैं. जो जापान में मिलने वाले ब्रिस्टल वॉर्म्स के परिवार के जीव हैं और ये जापान की नदियों और नहरों में आमतौर पर मिलते हैं. वहीं इनकी खोज करने वाले वैज्ञानिकों ने इनकी डिटेल रिपोर्ट हाल ही में रॉयल सोसाइटी ओपन साइंस जर्नल में छापी है.