Read in App


• Wed, 2 Jun 2021 7:07 pm IST


गांवों में लोगों को बांटी सामग्री


रुद्रप्रयाग-नंदप्रयाग की बेटी डॉ जागृति बहुगुणा द्वारा 1 जून को रुद्रप्रयाग जिले के कालीमठ में कोरोना से बचाव के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालीमठ को ऑक्सिमीटरए, ग्लूकोमीटर, थर्मोमीटर, मास्क, सैनिटाइजर व दवाइयां भेजी गई। यह सभी सामग्री डॉ चंद्रशेखर कुंवर द्वारा आशा कार्यकत्रियों को सौंपी गई। डॉ जागृति के इस कार्य में योग गायत्री चंदोला द्वारा विशेष योगदान दिया गया। एक वर्चुअल कार्यक्रम द्वारा डॉ जागृति बहुगुणा, गायत्री चंदोला, समीर बहुगुणा, मुकेश बहुगुणा इस कार्यक्रम से जुड़े। डॉ जागृति उत्तराखंड की पहली महिला डॉक्टर स्वर्गीय चंद्रकांता बहुगुणा की बेटी हैं। डॉ जागृति वर्तमान में चंडीगढ़ में कार्यरत हैं और वहां भी निष्ठा से सेवाकार्य में जुटी हैं। उनके इस सहयोग और नेक कार्य के लिए क्षेत्रीय लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया।