Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Jan 2023 5:46 pm IST


बांध प्रभावितों ने की बकाया प्रतिकर देने की मांग


टिहरी : टिहरी बांध से प्रभावित ग्राम भटकंडा की ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन भेजकर भटकंडा के लुणेटा तोक के पूर्णरूप से प्रभावित परिवारों का बकाया प्रतिकर देने की मांग की है।ग्राम प्रधान मधुबाला भट्ट ने बताया कि टिहरी बांध से प्रभावित लुणेटा तोक के 25 परिवार पूर्ण रूप से प्रभावित है। पुनर्वास विभाग की सम्पर्शिवक क्षतिनीति के उक्त सभी परिवार प्रभावित श्रेणी में आते हैं। ग्रामीणों की ओर से इस संबंध में कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया है। पुनर्वास निदेशालय द्वारा वर्ष 2015-16 में उक्त प्रभावित परिवारों को भवनों का 70 प्रतिशत तक भुगतान किया गया है, पेड़ों व अन्य परिसंपत्तियों का पुनर्वास निदेशालय द्वारा आगणन किया गया था, लेकिन भुगतान नहीं हो पाया है। बताया कि प्रभावित परिवारों को प्रतिकर देने के लिये 29.85 करोड़ की धनराशि छह माह पूर्व स्वीकृत की जा की है, लेकिन भुगतान नहीं हो पाया है। कहा गांव के चार परिवार ऐसे हैं, जिनके आवासीय भवन पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हैं, जो अन्य लोगों के घरों रह रहे हैं।