Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Mar 2022 1:28 pm IST


सपनों की उड़ान कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा


गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कई संकुलों के बच्चों ने प्रतिभा दिखाई। संकुल जालली, डढोली, बटुलिया, उभ्याड़ी के प्राथमिक से माध्यमिक स्तर के 60 विद्यालयों के 280 से अधिक छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।उप शिक्षा अधिकारी डीएल आर्य ने समारोह का शुभारंभ किया। संकुल जालली के कार्यक्रमों में जूनियर स्तर की निबंध प्रतियोगिता में कुंस्यारी के नीरज रावत प्रथम, ईड़ा चौंधार की हिमानी बिष्ट द्वितीय, खलना के ललित रावत तृतीय रहे। सपनों के चित्र में तिपोला के कमल, काजल, गनोली के जन्मेजय, प्रियांशी, मानसी, जमीनी पार की सुहाना क्रमश: प्रथम द्वितीय, तृतीय रहे। कविता पाठ में जमीनी पार की अक्षिता, कुंस्यारी की सिमरन, खलना की खुशबू, तिपोला की अक्षरा, बाबन के गौरव, ईड़ा चौंधार की आरती जीती। संकुल प्रभारी दीपक पांडेय ने बताया कि प्रथम रहे प्रतिभागी आगामी 24 मार्च को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपने संकुलों का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान संकुल प्रभारी अंजू साह, त्रिभुवन सिंह, विमल सिंह के निर्देशन में संकुलों में कार्यक्रम हुए। इनमें तारा रौतेला, जगदीश तिवारी, ललित पांडेय, प्रेमा जोशी, मधुबाला, धर्मा, केबी पांडेय, गोपाल कृष्ण, कैलाश सिंह, नवीन पांडेय आदि निर्णायक रहे।