चमोली (उत्तराखंड): बीते दिन चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड के हेलंग में एक आवासीय मकान जमींदोज हो गया. जिसकी चपेट में आने से सात लोग मलबे में दब गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने चार लोगों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती किया है, जहां एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे दो घायलों को आज सुबह रेस्क्यू किया और एक शव को बरामद कर लिया है.गौर हो कि उत्तराखंड में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. इस मानसून सीजन में कई लोग भूस्खलन की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं. बीते दिन भारी बारिश से जोशीमठ विकासखंड के हेलंग में एक आवासीय मकान ढह गया है. जिसमें सात लोग दब गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने चार लोगों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती किया है, जहां एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आज सुबह टीम ने दो लोगों को रेस्क्यू किया और एक शव मौके से बरामद किया.