वैलेंटाइन वीक के तहत प्रपोज-डे पर दोस्त की प्रेमिका को प्रपोज करने पर कासिफ की हत्या उसके दो दोस्तों ने चाकुओं से घोंपकर कर दी थी। युवक की मां ने दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।रविवार शाम को कलियर दरगाह क्षेत्र में कासिम अपने दो दोस्तों सुहैल और मुराद के साथ सुरतवालों की खानकाह के पास बैका था। तीनों दोस्तों में विवाद होने पर दो दोस्तों ने कासिफ को चाकुओं से घोंपकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद मृतक की मां आयशा ने पुलिस को तहरीर देकर बेटे के दो दोस्तों मुराद और सुहैल निवासी रहमतपुर पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी