Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 Jan 2023 12:00 pm IST


खटीमा में दुकान पर एसडीएम का छापा, 1 क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान जब्त


खटीमा: प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री के खिलाफ प्रशासन ने खटीमा में बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने खटीमा में एक दुकान से 100 किलो से अधिक का सिंगल यूज प्लास्टिक से बना सामान पकड़ा. इस दौरान एसडीएम ने एक दुकानदार पर एक लाख जुर्माना लगाया है. हालांकि, इस दौरान एक भाजपा नेता की एसडीएम से तीखी नोकझोंक हुई. भाजपा नेता ने एसडीएम को मुख्यमंत्री से बात कराने की धमकी भी दी.बता दें कि उच्च न्यायालय के आदेश पर राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित कर दिया है. हाईकोर्ट के आदेश को प्रभावी बनाए रखने के लिए खटीमा में एसडीएम खटीमा के साथ राजस्व और नगर पालिका विभाग की टीम ने मुख्य बाजार में एक दुकान पर छापा मारा. इस दौरान दुकान पर लाखों रुपए की प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक और उससे बना 100 किलो से अधिक सामान पकड़ा. एसडीएम ने दुकानदार पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया.