Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 May 2022 1:55 pm IST


हल्की बारिश ने खोल दी ड्रेनेज सिस्टम की पोल


 हल्की बारिश ने ही सोमवार को शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी। शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या रही। दोपहर बाद बारिश थमने के घंटों बाद बरसाती पानी की निकासी नहीं हो सकी। मलिन बस्ती ट्रांजिट कैंप में कई स्थानों पर कीचड़ से लोग परेशान रहे।रुद्रपुर में सुबह करीब छह बजे से हल्की बारिश शुरू हुई जो करीब 10 बजे तक जारी रही। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे तक बूंदाबांदी होती रही। बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण अग्रसेन चौक, सिविल लाइन मार्ग, काशीपुर बाईपास आदि स्थानों पर जलभराव की समस्या रही। काशीपुर बाईपास पर कूड़े से अटी नगर निगम की नालियों का बदबूूदार पानी सड़क पर उतर आया। इससे राहगीरों को दिक्कतें हुईं। पिछले दिनों काशीपुर बाईपास पर जलभराव के चलते एक बुजुर्ग नाली में गिर गए थे जिन्हें राहगीरों व आसपास के दुकानदारों ने नाली से बाहर निकाला था।