Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Sep 2021 4:13 pm IST


स्कूलों में छात्र- छात्राओं से रुबरु हुए अफसर


स्कूलों में आयोजित प्रवेशोत्सव पर ऑन लाइन शिक्षण पर जोर देने सहित अब तक स्कूलों में प्रवेशों से वंचित छात्रों को प्रवेश दिए जाने पर जोर दिया गया। साथ ही नए सत्र में अब तक हुए नए प्रवेशों को भी देखा। शिक्षा निदेशालय से ही ब्लाकवार इसके लिए अफसरों की तैनती की गई थी। पौड़ी जिले के कोट ब्लाक में एडी माध्यमिक शिक्षा गढव़ाल मंडल एमएस बिष्ट ने जीआईसी जामणाखाल आदि स्कूलों का निरीक्षण किया और प्रवेश पाए छात्रों के साथ भी रुबरु हुए। साथ ही प्रवेश पाए छात्रों की उनकी आवयश्कता अनुसार यूनिफार्म, स्कूल बैंग आदि भी वितरित किए गए। जबकि एडी बेसिक वीएस रावत ने पोखड़ा ब्लाक के जीईसी चौबट्टाखाल सहित पांच स्कूलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों में प्रवेश पाए छात्रों से रुबरु होने के साथ ही यदि कोई छात्र अभी प्रवेश नहीं पाया हो तो उसे भी प्रवेश दिए जाने और स्कूलों में सरकारी की ओर से दी जा रही सुविधाओं को विस्तार से बताया गया। पौड़ी जीआईसी में उपनिदेशक हरेराम यादव पहुंचे। उन्होंने जीआईसी कंडारा और प्राइमरी स्कूल कांडारा सहित पांच स्कूल देखे। इस मौके पर अफसरों ने कहा कि कोविड के कारण जिन छात्रों का प्रवेश स्कूलों में नहीं हो सका है सभी सामूहिक प्रयास कर उनका नामांकन करवाएं ताकि शिक्षा की मुख्य धारा से सभी को जोड़ा जा सके। कोविड के कारण ऑन लाइन शिक्षण पर भी अफसरों ने जोर दिया। कहा कि किन्हीं कारणों से यदि कोई छात्र स्कूल नहीं आ पाते है तो ऑन लाइन शिक्षण के माध्यम से उनकी शिक्षा पूरी की जाए। इस मौके पर प्रधानाचार्य वीसी बहुगुणा, डा. रमेश कुमार सिंह, जिला समन्वयक योगम्बर पोली, वीरेंद्र खंकरियाल, पीटीए अध्यक्ष प्रमोद नेगी आदि भी मौजूद रहे।