Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Jan 2023 2:00 pm IST


चंपावत के मडु़ंवा उत्पादकों के लिए अच्छी खबर , अब 35.78 रुपये प्रति किलो की दर से होगा क्रय


चंपावत :  जिले के मडु़ंवा उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है। शासन की ओर से मडु़ंवा खरीद के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है।अब तक किसानों से 28 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा जा रहे मडु़ंवे की कीमत 35.78 रुपये प्रति किलो हो गई है।सीडीओ आरएस रावत ने बताया कि पीडीएस के माध्यम से राज्य के चार मैदानी जिलों में मडु़ंवा की बिक्री की जानी है।वर्तमान में सहकारी समितियों के माध्यम से मडु़ंवा जो पूर्व में 28 रुपये प्रति किलो किसानों से खरीदा जा रहा था उसका मूल्य बढ़ाकर 35.78 रुपये प्रति किलो निर्धारित किया गया है।बताया कि पूर्व में समितियों की ओर से 15 दिसंबर तक ही मडु़ंवा क्रय किया जा रहा था उसे अब जिले की पर्वतीय क्षेत्र की सभी 22 सहकारी समितियों में लगातार क्रय किया जाएगा।