अल्मोड़ा। जिले की कई सड़कें पालाग्रस्त क्षेत्रों में आती हैं। इन सड़कें दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों डीएम आलोक कुमार पांडेय ने संबंधित सड़कों के अधिशाशी अभिंयताओं को निर्देश दिए गए हैं। कहा कि शीतकाल में ऐसी सभी सड़कों पर चुने आदि का छिड़काव करें। अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग विभोर गुप्ता ने बताया कि पालग्रस्त क्षेत्रों में चूना छिड़काव की कार्रवाई लगातार की जा रही है।