'दसरा' साउथ की ऐसी फिल्म है जिसने पिछले दिनों सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई थीं। ये बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'भोला' के साथ रिलीज हुई थी। एक तरफ 'भोला' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकीं।
वहीं नानी की फिल्म 'दसरा' पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया था। अब 'दसरा' के फैन्स के लिए खुश खबरी है।
बताया जा रहा है कि फिल्म 27 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म को मिले रिस्पॉन्स के बाद माना जा रहा है कि ओटीटी पर भी ये धूम मचाने मचाएगी।