उत्तरकाशी-आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा जोशियाड़ा में बाड़ागड्डी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही पार्टी संगठन को मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया।
रविवार को जोशियाड़ा में हरिमहाराज के ढोल की पूजा अर्चना के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में गंगोत्री सीट से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की जीत सुनिश्चित करने की हुंकार भरी। सम्मेलन कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्व विधायक सजवाण ने जोशियाड़ा में उप तहसील की स्थापना व मजबूत बाढ़ सुरक्षा कार्य कराकर क्षेत्रवासियों को राहत पहुंचाई। इसके उलट भाजपा सरकार की घोषणा के बावजूद डबल लेन पुल, पार्किंग, बस अड्डा आदि का निर्माण नहीं हो पाया है।