Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Dec 2021 5:59 pm IST


सॉफ्टवेयर बदलने के खिलाफ बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन


जिला सहकारी बैंक चमोली में सॉफ्टवेयर बदलने के खिलाफ कर्मचारियों ने सोमवार को भी प्रधान कार्यालय गोपेश्वर समेत अन्य क्षेत्रों के बैंकों में भी प्रदर्शन किया। इस दौरान सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत के विरोध में नारेबाजी भी की गई। सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भुवन चंद्र नौटियाल ने अधिकारी और कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन कर बैंक प्रबंधन से शीघ्र मामले में हस्तक्षेप की पैरवी की है। इधर, यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि बैंक में अब तक जो सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया जा रहा है उसकी सेवाएं बेहतर हैं। देश के अधिकांश व्यावसायिक बैंक इसी सॉफ्टवेयर को अपना रहे हैं, लेकिन यहां पर ऐसे कंपनी के सॉफ्टवेयर को लिया गया है जिनको बैंकिंग क्षेत्र का कोई अनुभव नहीं है। इससे बैंकिंग व्यवस्था पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। इस मौके पर जीएस खत्री, अमित शाह, रोहित मारवाड़ी, शैलेंद्र रावत, जगदीप फरस्वाण, गौरव चंद्र, नीरज बिष्ट, शशि, कमलेश, अमित सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।