Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 May 2022 10:56 am IST

अपराध

जवान की पैतृक भूमि पर भूमाफिया की नजर


पौड़ी: श्रीनगर तहसील स्थित स्वीत गांव में निवासी सेना के जवान की पैतृक भूमि पर भूमाफिया की नजर है। भूमि पर कब्जा करने के लिए भूमाफिया ने सैनिक की मां से मारपीट भी की। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई। डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने एसडीएम श्रीनगर को मामले की जांच और मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।सैन्यकर्मी अमित की मां आशा रावत व पत्नी लक्ष्मी रावत छोटी बच्ची के साथ पौड़ी में जिलाधिकारी से मुलाकात की। मां आशा रावत ने बताया कि कोटेश्वर गूंठ से लगी उनकी पैतृक भूमि पर भू-माफिया ने कब्जा कर रास्ता बंद कर दिया है। आरोप है कि कब्जे का विरोध करने पर तीन लोगों ने उनके और बेटी के साथ मारपीट की। सैनिक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया कि कोतवाली श्रीनगर में शिकायत की गई, लेकिन वहां से महिला थाना भेज दिया गया। आरोप लगाया कि वहां से पुलिस ने पीड़ित परिवार को ही धमकाया और माफिया पर कार्रवाई के बजाय परिवार का शांति भंग में चालान कर दिया। तहसील प्रशासन श्रीनगर ने भी गुहार को अनसुना कर दिया।डीएम ने बताया कि मामले में एसडीएम श्रीनगर को निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट देने और कोतवाल श्रीगनर को मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।