Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Aug 2022 6:24 pm IST


OnePlus Nord 20 SE हुआ लॉन्च, सस्ते में मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी


वनप्लस अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन लेकर आ गया है. OnePlus Nord 20 SE स्मार्टफोन AliExpress पर लिस्ट हो गया है. इस डिवाइस में वॉटर ड्रॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है. हैंडसेट 50MP के मेन लेंस वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें MediaTek Helio चिपसेट दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है. OnePlus Nord 20 SE ब्रांड का सबसे सस्ता फोन है. हालांकि, इस फोन की आधिकारिक लॉन्चिंग डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. अली एक्सप्रेस पर इसका लिस्टिंग पेज अब नहीं खुल रहा है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 
रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus Nord 20 SE में 6.5-inch का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा. स्क्रीन HD+ रेज्योलूशन और 600 Nits की ब्राइटनेस के साथ आएगी. इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं रियर साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मेन लेंस 50MP का है.