Read in App


• Thu, 1 Aug 2024 6:30 pm IST


गोविन्द सिंह माहरा राजकीय अस्पताल पहुंची संयुक्त मजिस्ट्रेट, जन औषधि केंद्र बंद होने पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश


अल्मोड़ा: रानीखेत में काफी समय से मिल रही शिकायतों को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने रानीखेत उपमंडल के एकमात्र गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने ओपीडी रजिस्टर, मरीजों के वार्ड, उपस्थिति पंजिका रजिस्टर और ड्यूटी बोर्ड का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली. इसके अलावा जन औषधि केंद्र बंद पाए जाने पर संंबधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने माहरा राजकीय चिकित्सालय का लिया जायजा: संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टर्स की उपस्थिति पंजिका देखी गई थी, जिसमें सभी डॉक्टर्स मरीजों का इलाज करते हुए पाए गए. साथ ही अस्पताल के संचालन में कुछ कमियां पाई गई थी. मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके बारे में सीएमएस को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा शिकायतें आती थी कि मरीजों को अनावश्यक रेफर किया जाता है. जिससे इस संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.वरुणा अग्रवाल ने कहा कि जन औषधि केंद्र को लेकर भी हमारे पास काफी शिकायत आती थी, जिससे जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया, तभी केंद्र बंद पाया गया. जिस पर सीएमएस से उचित कार्रवाई करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी चार्ट पर डॉक्टर के नाम और फोन नंबर नहीं लिखे गए थे, इसलिए दो दिन का समय दिया गया है, ताकि सभी अनियमिताएं सही कर ली जाएं.