Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Nov 2022 12:00 pm IST


चंपावत में सीएम धामी ने लिया बड़ा संकल्प, बोले - "2025 तक उत्तराखंड को बनाएंगे नशामुक्त प्रदेश "


टनकपुर/बनबसा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक नशामुक्त प्रदेश बनाया जाएगा। शुक्रवार को बनबसा खेल मैदान में रामदल संस्था की ओर से नशामुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत हुए फुटबाल मैच के शुभारंभ मौके पर सीएम ने कहा कि सरकार ने नशे की रोकथाम के लिए रोडमैप तैयार किया है। इसके लिए पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अलावा सामाजिक संगठनों की भी मदद ली जाएगी। आम लोगों को नशामुक्ति के कार्यक्रम से जोड़कर जन अभियान का रूप दिया जाएगा । सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों में भी भारत का डंका बज रहा है और उत्तराखंड सरकार भी नई खेल नीति लागू कर प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाने का काम कर रही है। इसके लिए खिलाड़ी उन्नयन योजना से लेकर छात्रवृत्ति सहित कई कदम उठाए गए हैं।