Read in App


• Mon, 14 Jun 2021 5:25 pm IST


खांड-बिडकोट की सिंचाई नहर को दुरस्त करने की मांग


टिहरी-ऑल वेदर सड़क के तहत चंबा-धरासू हाईवे का चौड़ीकरण किये जाने से कंडीसौड़ तहसील के खांड-बिडकोट गांव की सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त होने से खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है, जिससे ग्रामीणों बीआरओ तथा निर्माणदायी संस्था के प्रति रोष बना है। जिला पंचायत सदस्य बन्स्यूल जयबीर सिंह रावत ने बताया कि खांड-बिडकोट के खेतों की सिंचाई के रमोलसारी गदेरे से बनी सिंचाई नहर ऑलवेदर सड़क निर्माण में लगी कंपनी द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गई है। बताया वर्ष 2005 में टिहरी बांध बनाने के कारण पुरानी टिहरी-उत्तरकाशी सड़क के झील में डूब जाने से चंबा-धरासू मोटर मार्ग का निर्माण किया गया, उस दौरान भी वर्षों पुरानी यह नहर जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन सड़क निर्माण में लगी संस्था द्वारा कई जगहों पर लोहे के बड़े-बड़े पाइप लगाकर सिंचाई नहर को दुरस्त कर दिया गया था।