DevBhoomi Insider Desk • Mon, 8 Aug 2022 6:29 pm IST
श्रीकांत त्यागी केस पर बोले सीएम धामी, यूपी पुलिस के साथ है संपर्क, जरूरत पड़ने पर करेंगे कड़ी कार्रवाई
नोएडा में महिला से बदसलूकी कर फरार चल रहे बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के देहरादून और ऋषिकेश में मिली है. बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस भी हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून में उन जगहों पर पहुंच कर श्रीकांत की तलाश में जुटी है, जहां पर उन्हें लोकेशन मिली है. पूरे मामले में सीएम धामी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम यूपी पुलिस के साथ समन्वय कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर उत्तराखंड सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. उधर, इस बीच उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि नोएडा पुलिस अगर इस मामले में उत्तराखंड पुलिस से कोई सहयोग मांगती है तो उन्हें सहयोग दिया जाएगा।