उत्तराखंड में देसी नस्ल की दुधारु पशु कम हुए हैं, जबकि क्रासब्रीड नस्ल की गायों की संख्या बढ़ी है।
प्रदेश में क्रासब्रीड दुधारु पशुओं की संख्या में बीते आठ वर्षों में 14.82 प्रतिशत वृद्धि हुई है। जबकि स्वदेशी नस्ल की गायों की संख्या 15.46 प्रतिशत घट गई है।
भेड़पालन भी उत्तराखंड में तेजी से घट रहा है। वर्ष 2012 के मुकाबले 2019 में 22.82 प्रतिशत कमी आई है।