देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों का उत्तराखंड दौरा शुरू हो गया है. चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विकासनगर पहुंच चुके हैं. सीएम जयराम ठाकुर के साथ पांवटा साहिब विधायक सुखराम और विकासनगर भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान भी मौजूद हैं. कुछ ही देर में बरोटीवाला में सीएम जयराम ठाकुर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे.