Read in App


• Sat, 13 Mar 2021 2:25 pm IST


कुंभ में जमीन आवंटित नहीं करने से गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य हुए नाराज



हरिद्वार-कुंभ मेले में एक तरफ जहां बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है वहीं दूसरी तरफ कई तरह की अव्यवस्थाएं भी सामने आ रही हैं। हरिद्वार पहुंचे गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने कुंभ मेला प्रशासन पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुंभ में अभी तक उन्हें शिविर के लिए जमीन भी आवंटित नहीं की गई जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ।शंकराचार्य की परंपरा का विस्तार से वर्णन करते हुए उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है जिसमें कहा गया है कि 5 दिन की सीमा में भूमि आवंटन सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, अन्यथा वह कोई अगला कदम उठाएंगे ।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से भी उन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। देखें वीडियो