Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Apr 2023 10:00 am IST


चार धाम यात्रा 2023: भोज पत्र पर अंकित होगी बदरी विशाल की आरती, यह हो रही तैयारी


मानव शिक्षा, लेखन और पूजा में आदिकाल से महत्वपूर्ण भोज पत्र पर अब भगवान बदरी विशाल की आरती, बद्रीनाथ और धार्मिक जगत के प्राचीन ग्रंथों के श्लोक , दिव्य और पवित्र  श्रृंगार के लिए भोजपत्रों की माला श्रद्धालुओं को उपलब्ध हो सकेगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन  के तहत भोज पत्र कैलीग्राफी प्रशक्षिण कार्य क्रम  में ग्रामीणों को भोजपत्र के रचनात्मक प्रयोग के हुनर सिखाये जाने कार्य चमोली जिले के सीमांत ग्रामीणों को सिखाया जा रहा है।  

कागा करपक के ग्राम प्रधान और मास्टर ट्रेनर पुष्कर सिंह  राणा बताते हैं कि ग्रामीण महिलाएं भोज पत्र की कैलीग्राफ्री में बहुत रुचि ले रहीं हैं। भोज पत्र पर कैलीग्राफ्री  के अंतर्गत,  महिलाओं को भोज पत्र पर बद्री धाम की आरती,बद्री विशाल के श्लोक,भोज पत्र की माला व अन्य कई तरह के चत्रिण बनाने की ट्रेनिग देकर दक्ष किया जा रहा है।

जिला विकास अधिकारी डॉ0 महेश कुमार ने कहा कि आने वाले समय में समूह के माध्यम से  भोज पत्र की इन सुन्दर कला कृतियों को बद्रीनाथ मे यात्रियों को उपलब्ध करवाया जाएगा ।जिससे  महिला स्वयं सहायता समूहो  के सदस्यों को आर्थिक आत्मनर्भिर बनने में सहयोग मिलेगा।