रुद्रपुर: जिला मुख्यालय रुद्रपुर के भूरारानी में अज्ञात कारणों के चलते एक गोदाम में आग लग गई. आग पर काबू पाने में अग्निशमन विभाग को चार घंटे लग गए. आग से गोदाम में रखा सारा समान जल कर खाक हो गया है. आग से गोदाम संचालक को करोड़ों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. आग पर पूर्ण रूप से काबू पाने के बाद ही नुकसान और आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा.