Read in App


• Fri, 18 Jun 2021 12:53 pm IST


गांव में दूसरा मोबाइल टावर लगाने का विरोध


पौड़ी-ब्लाक में कंडारा गांव के ग्रामीणों ने गांव में दूसरा मोबाइल टावर लगाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। ग्रामीणों ने टावर को गांव से दूर स्थापित किए जाने की मांग की है। ग्रामसभा कंडारा के अंतर्गत पंचायत घर व आंगनबाड़ी केंद्र के सामने दूसरा मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से टावर को गांव से दूर अन्यत्र स्थान पर लगाए जाने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुषमा देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत कंडारा में मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। पहले ही इस भूमि पर एक संचार कंपनी का टावर स्थापित है। कहा कि भविष्य में टावर बन जाने से उत्पन्न होने वाले रेडिएशन के कारण बीमारियों का खतरा हो सकता है। इस अवसर पर विजेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, भगवान सिंह, मोहन सिंह, मिथिलेश सिंह, दीपक सिंह, रमेश गोसांई, राकेश, आशीष, धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।