Read in App


• Mon, 12 Apr 2021 5:18 pm IST


दिखने लगा है मुख्यमंत्री तीरथ के आदेशों का असर


चमोली- जनता की समस्याओं को सुनने व उनका समाधान किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा अधिकारियों को दिए गये आदेशो का असर अब धरातल पर होता दिखाई देने लगा है । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आदेश व जिलाधिकारी चमोली के निर्देशों पर आज उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग वैभव गुप्ता की अध्यक्षता में कर्णप्रयाग तहशील के अन्तर्गत लंगासू में जनता दरवार का आयोजन किया गया । उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग ने बताया कि जनता दरबार मे पेयजल , सिंचाई , स्वास्थ्य और शिक्षा सहित कुल 27 शिकायतें दर्ज हुई , जिनमे से 15 शिकायतों का मौके पर निष्तारण किया गया और शेष 12 शिकायतों को लेकर
सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सात दिन में समस्याओं का समाधान किये जाने के निर्देश दिए गये । जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़े इसके लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा अधिकारियों को जनता के बीच जाने के सख्त आदेश दिए गये है । इसी के तहत आज उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग वैभव गुप्ता ने लंगासू में जनता दरबार लगाकर जनता की समस्या सुनी । जनता दरवार में लंगासू के ग्रामीणो ने कहा कि चारधाम सड़क परियोजना के निर्माणाधीन कार्यो के चलते ग्रामीणो की पेयजल लाइन छतिग्रस्त हो गयी है । भले अभी जल निगम द्वारा वैकल्पिक ब्यवस्था की गई है , लेकिन अभी तक इसका स्थायी समाधान नही हुआ है । थिरपाक से आए ग्रामीणो ने कहा कि गांव में छात्र संख्या 10 से भी अधिक होने पर भी गांव में कोई स्कूल नही है जिसके चलते नोनिहालो को पढ़न पाठन को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । लंगासू गांव के लोगो ने कहा कि चारधाम सड़क परियोजना के चलते काश्तकारो की दोनो नहरें छतिग्रस्त हो गयी है । जिसके चलते काश्तकारो को खेती करने में परेशानी हो रही है । ग्रामीणो ने कहा कि पशु सेवा केंद्र लंगासू को जाने वाला रास्ता भी सड़क परियोजना के कार्यो के चलते छतिग्रस्त हुआ है । कंचुला गांव के ग्रमीणों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग गौचर द्वारा सड़क के निर्माणाधीन कार्यो के चलते पेयजल लाइन टूट गयी है । कई बार विभाग को बताने के बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा जनता की बात नही सुनी जा रही है । कमेडा के ग्रामीणो ने भी पेयजलापूर्ति को लेकर जनता दरबार मे शिकायत दर्ज करवाई है । उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग ने बताया कि एनएच द्वारा जहाँ जहाँ पेयलज लाइन तोड़ी गयी है । इसके लिए उन्हें सख्त निर्देश दे दिए गये है कि जल्द ही जनता की समस्या का समाधान करें , पानी की समस्या को लेकर जल संस्थान व जल निगम को भी बता दिया गया है । उपजिलाधिकारी ने बताया कि आज के जनता दरबार मे कुल 27 शिकायतें दर्ज हुई है । जिनमे से 15 शिकायतों का मौके पर ही निष्तारण किया गया और शेष 12 शिकायतों के निष्तारण के लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दे दिए गये है । उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि जिन विभागों द्वारा जनता के कार्यो में लापरवाही बरती गई उनके खिलाप कार्यवाही की जाएगी । इस अवसर पर तहशीलदार सोहन सिंह रांगड , वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर राजीव शर्मा , खण्ड शिक्षा अधिकारी कैना चौहान , सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।