Read in App


• Wed, 26 Jun 2024 2:19 pm IST


पेयजल समस्या को गंभीरता से लें अधिकारीः आर्या


पिथौरागढ़। पेयजल अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष दिनेश आर्या ने कलक्ट्रेट सभागार में पेयजल संबंधी समस्या के निस्तारण के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या का समाधान करने में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल जीवन मिशन योजना में कोई परिवार पेयजल कनेक्शन से वंचित न रहे इसके लिए स्थलीय निरीक्षण करें।मंगलवार को हुई बैठक में उपाध्यक्ष दिनेश आर्या ने कहा कि आम लोगों को पानी की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिन पेयजल पंपिंग योजनाओं का कार्य गतिमान है उन योजनाओं को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरा किया जाए। जल जीवन मिशन में कोई भी परिवार पेयजल कनेक्शन से वंचित न रहे इसके लिए स्थलीय निरीक्षण किया जाए। उन्होंने जल संस्थान और जल निगम के ईई को पेयजल समस्या को गंभीरता से लेने को कहा। बैठक में ईई आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि जिले में बांसु, पोखरी, बेलपट्टी, चंडिका घाट, चरमा के अलावा गर्खा पेयजल पंपिंग योजनाएं का कार्य गतिमान है। इनका कार्य अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा।