Read in App

Rajesh Sharma
• Sun, 17 Oct 2021 8:29 pm IST


पंचायत चुनाव से भाग रही सरकार ...राव आफाक


 हरिद्वार। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर जल्द से जल्द पंचायत चुनाव कराने की मांग की है। साथ ही पंचायतों में महिलाओं, एससी, एसटी, ओबीसी दिए जाने वाले पचास प्रतिशत आरक्षण की तर्ज पर विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भी ओबीसी व महिलाओं को आरक्षण देने की मांग की तथा पंचायतों की तर्ज पर विधानसभा व लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक तथा एक बच्चे की बाध्यता लागू करने की मांग भी की। राव आफाक अली ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार हार के डर से उत्तराखण्ड के हरिद्वार जनपद में पंचायत चुनाव कराने से कतरा रही है। चुनाव टालने के लिए तरह तरह के बहाने बनाकर अध्यादेश लाया गया है। जबकि पंचायतों का चुनाव अपने ही ग्रामवासी आपस में जनसंपर्क करते हैं। जिससे कोरोना जैसी बीमारी लगने की कोई संभावना नहीं है। जबकि विधानसभा या लोकसभा चुनाव की मीटींग व रैलियों में बाहरी लोगों की संख्या ज्यादा होती है। जिससे कोरोना महामारी फैलने का खतरा बना रहता है।  इस अवसर पर पूर्व मंत्री आबाद अल्वी, राव शाहबाज अली एडवोकेट, दिलशाद खान, बुला चैधरी, राव कासिफ, शहजाद खान आदि मौजदू रहे।