भारतीय चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों की तिथियों की घोषणा कर दी है. उत्तराखंड के दो विधानसभा मंगलौर और बदरीनाथ में भी उपचुनाव होना है. दोनों ही विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होना है. जबकि 13 जुलाई को मतगणना के साथ नतीजे घोषित किए जाएंगे. उपचुनाव को लेकर उत्तराखंड भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट चमोली दौरे पर रवाना हो गए हैं. मंगलवार को उन्होंने चमोली जाते हुए श्रीनगर में सिद्धपीठ मां धारी देवी मंदिर में दर्शन किए.
राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मंगलवार दोपहर 12 बजे परिवार के साथ धारी देवी मंदिर पहुंचे. मंदिर में उन्होंने करीब एक घंटे तक पूजा-अर्चना की और मां धारी का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कुछ देर धारी देवी मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया. इसके बाद वे रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हुए.