हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र मे मैकेनिक की दुकान पर बाइक ठीक करवा रहे एक युवक पर बाइक सवार युवकों ने तमंचे से फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली युवक को नहीं लगी। भरे बाजार फायरिंग की घटना से अफरा-तफरी मच गई। वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।