रुद्रप्रयाग-पूर्वी बांगर के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सीर में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जरूरी संसाधन मुहैया कराने की मांग की है। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन भेजा गया है।
क्षेप पंचायत सदस्य पुष्पा रौथाण, ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह रौथाण, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन सेमवाल, पूर्व जिपं सदस्य महावीर पंवार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक नेगी का कहना है कि वर्षों पूर्व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया था, लेकिन चिकित्सक व सुविधाओं के अभाव में यह शोपीस बना हुआ है। स्थिति यह है कि गांवों में कोई बीमार हो जाता है, तो उसे सीएचसी जखोली और जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग ले जाना पड़ता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से पूर्वी बांगर के गांवों में जांच की मांग भी की है। इधर, सीएमओ डा. बीके शुक्ला ने बताया कि दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।