Read in App


• Fri, 19 Jan 2024 11:53 am IST


स्कूल के बच्चों ने दिया सड़क दुर्घटनाओं से बचने का संदेश


सड़क सुरक्षा सप्ताह में रामनगर प्रशासन, परिवहन निगम और पुलिस के साथ ही स्कूली बच्चों ने पंपलेट के माध्यम से दुर्घटनाओं से दूर रहने के नियमों का पालन करने के संदेश दिए. इस दौरान आरटीओ ने ने कहा कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एआरटीओ रामनगर को निर्देशित किया गया है कि वह पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अभियान चलाएं.

सड़क सुरक्षा माह के तहत रामनगर में परिवहन विभाग ने यातायात सड़क सुरक्षा रैली निकाली. रैली का शुभारंभ आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी एवं एसडीएम राहुल शाह और एआरटीओ रामनगर संदीप वर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया. यह जागरूकता रैली एआरटीओ कार्यालय रामनगर से शुरू की गई तथा नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी. रैली में स्कूली बच्चों द्वारा भी प्रतिभाग करते हुए यातायात नियमों का पालन करने के नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया.