Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Oct 2021 12:13 pm IST


आधुनिक कृषि से करवाया लोगों का परिचय;


चम्पावत: लोहाघाट कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से जीजीआईसी खेतीखान में ‘अपशिष्ट से खुशहाली विषय पर जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान कूड़े से खाद बनाकर लोगों को आधुनिक कृषि के बारे में बताया गया। कूड़े से अगर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाई जाय तो रसायनों के उपयोग में करके कृषि लागत मूल्य कम किया जा सकता है। जिसमें रसायन मुक्त और पोषक तत्वों से भरपूर कृषि उपज प्राप्त की जा सकती है।