Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 Nov 2021 5:13 pm IST


उत्तराखंड: धड़ से सिर अलग कर दोस्तों ने की युवक की हत्या


उत्तराखंड के काशीपुर में छह दिन से लापता युवक की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर यूपी के थाना टांडा चौकी दड़ियाल स्थित रजपुरा डैम से उसका शव बरामद किया। हत्यारों ने उसका सिर और दायां हाथ धड़ से अलग कर दिया था। धड़ तो बरामद हो गया, जबकि पुलिस हाथ और सिर की तलाश में जुटी है। ग्राम धीमरखेड़ा जोशी का मंझरा निवासी विशाल (21) पुत्र राजकुमार दो माह पहले तक काशीपुर नगर निगम में संविदा सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत था। 18 नवंबर की सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसके बाद घर नहीं लौटा। अगले दिन उसकी गुमशुदगी आईटीआई थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने विशाल की खोज शुरू की तो पता लगा कि 18 नवंबर को वह खोखरा मंदिर दीक्षा कालोनी निवासी कुछ युवकों के साथ देखा गया था।