विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3 लाख 65 हजार 636 पर्यटक वन्य जीवों का दीदार करने पहुंचे हैं. जिससे कॉर्बेट पार्क की जमकर कमाई हुई है. अभी तक कॉर्बेट पार्क 13 करोड़ 13 लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा का राजस्व कमा चुका है. ये पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 से ज्यादा है.विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में देश-विदेश से हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक वन्यजीवों और पार्क की जैव विविधता का दीदार करने पहुंचते हैं. बीते कुछ सालों में देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. पर्यटकों की आमद बढ़ने से कॉर्बेट पार्क प्रशासन साल 2022 से लेकर मार्च 2023 तक 13 करोड़ से ज्यादा का राजस्व बटोर चुका है. उधर, पर्यटकों की आवाजाही से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.