चेहरे पर कील-मुंहासे, पिंपल्स निकलने की समस्या से ज्यादातर सभी परेशान रहते हैं। गलत खान-पान, खराब लाइफस्टाइल की वजह से या फिर हॉर्मोनल इंबैलेंस होने की वजह से यह समस्या हो सकती है। इनसे छुटकारा पाने के लिए यूं तो बाजार में कई प्रॉडक्ट्स मिल जाते हैं लेकिन घर में रखी कुछ चीजें भी आपके काम आ सकती हैं और इन जिद्दी पिंपल्स से छुटकारा दिला सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जिनकी मदद से पिंपल्स से राहत मिल सकती है।
बर्फ से मिल सकती है राहत - बर्फ असल में पिंपल की लालिमा को कम करता है जिससे सूजन कम होती और जलन में भी कमी आती है। एक कपड़े में दो या तीन बर्फ के टुकड़े रखें और चेहरे पर लगाएं।
नीम की पत्तियां - नीम की पत्तियों को पीसकर उन्हें चेहरे पर लगाने से फुंसियां, कील-मुंहासे की समस्या से राहत मिल सकती है।
चेहरे पर भाप - स्टीम लेने से स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और त्वचा को सांस लेने में आसानी होती है। इससे गंदगी नहीं जमती और पिंपल्स की समस्या से राहत मिल सकती है।
लहसुन की कलियां - लहसुन में ऐंटीवायरल, ऐंटीफंगल, ऐंटीसेप्टिक और ऐंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके लिए लहसुन की कली लें और पिंपल पर लगा लें और 6-7 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।