Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Feb 2023 10:53 am IST

मनोरंजन

फिल्ममेकर के. विश्वनाथ का 92 की उम्र में निधन, सिनेमा जगत में दौड़ी शोक की लहर


तेलुगू  फिल्मों के दिग्गज फिल्मकार के. विश्वनाथ का हैदराबाद में निधन हो गया। उन्होंने 92 साल की उम्र में दुनिया छोड़ी। के विश्वनाथ को साल 2016 में प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के सम्मान से नवाजा गया था।  तेलुगू सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर ने ट्वीट कर के. विश्वनाथ के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। जूनियर एनटीआर ने ट्वीट कर कहा कि विश्वनाथ उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने तेलुगू सिनेमा को देश से बाहर प्रसिद्धि दिलाई।  उन्होंने शंकरभरणम और सागर संगम जैसी शानदार फ़िल्में बनाई है। एक्टर ने कहा उनके निधन से सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
बताया जा रहा है कि के. विश्वनाथ की तबियत बीते कुछ समय से ठीक नहीं थी। उनके परिवार में उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। 19 फरवरी 1930 को गुंटूर जिले में जन्मे के. विश्वनाथ ने 'आत्मा गौरवम' फिल्म के साथ बतौर फिल्म निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में 50 से अधिक फ़िल्में बनाई। वह फिल्मकार बनने से पहले एक बेहतरीन अभिनेता भी रह चुके हैं, जिन्हें तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं। उन्हें 2016 में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और 1992 में पद्मश्री से नवाजा जा चुका है। वह अपने करियर में 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड, पांच नेशनल अवॉर्ड और पांच नंदी अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।