Read in App


• Fri, 14 May 2021 8:51 am IST


PM Kisan में 50 लाख लोगों को मिलेंगे 2000-2000 रुपए, ऐसे कर सकते हैं अपना अकाउंट चेक


PM Kisan Samman nidhi Yojana के तहत 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 19,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से बातचीत भी करेंगे। PM Kisan Samman nidhi Yojana के तहत किसान परिवार को हर साल मोदी सरकार 6000 रुपये देती है। उनका प्रोग्राम pmindiawebcast.nic.in पर देखा जा सकता है। एग्रीकल्‍चर मिनिस्‍ट्री के मुताबिक PM Kisan की 8वीं किस्‍त (PM Kisan 8th installment) की तारीख तय है। PM Modi 14 मई को सुबह 11 बजे किसानों से बातचीत करेंगे। इसके बाद PM Kisan Yojana की अगली किस्‍त जारी करेंगे।

बता दें कि पिछली बार 25 दिसंबर 2020 को 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। इस बार 50 लाख किसान ऐसे हैं, जिन्‍हें यह सौगात मिलेगी।

राज्य सरकारों ने Rft (Request For Transfer) Sign कर दिया है और केंद्र सरकार Fto (Fund Transfer Order) जनरेट कर चुकी है। किसानों के खाते में Rft Signed by State For 8th Installment  स्‍टेट्स लिखा आ रहा है। PMkisan.gov.in पर आप अपने खाते में Login कर डिटेल चेक कर सकते हैं।