Read in App


• Wed, 21 Apr 2021 1:33 pm IST


कोरोना की मार : ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए उद्योगों में सप्लाई पर रोक


देहरादून जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के सामने अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट हो गया है। इसे देखते हुए अब प्रदेश सरकार भी सक्रिय हो गई है।

कंपनियों को उद्योगों में ऑक्सीजन की सप्लाई पर रोक लगाने के निर्देश

महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को प्रभारी आक्सीजन मैनेजमेंट बनाया गया है। साथ ही जिले में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनियों को उद्योगों में ऑक्सीजन की सप्लाई पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। 


ऑक्सीजन का इस्तेमाल फार्मा उद्योगों के साथ फैब्रिकेशन से जुड़े कार्यों के साथ फूड प्रोसेसिंग यूनिटों में होता है। दून में भी बड़ी संख्या में फार्मा उद्योग है। इसके अलावा यहां फूड प्रोसेसिंग यूनिट और फैब्रिकेशन से जुड़े उद्योग भी हैं।