Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Jun 2023 10:33 am IST


धोखाधड़ी मामले में STF की बड़ी कार्रवाई, एक नाइजीरियन गिरफ्तार, सात को भेजा लीगल नोटिस


देश में पहली बार एक साथ 8 नाइजीरियन आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने दिल्ली से एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. सात नाइजीरियन को पकड़ कर सेक्शन 41 के तहत लीगल नोटिस भेजा गया है. आरोपी यूनाईटेड किंगडम का विदेशी नागरिक बनकर कर कस्टम डिपार्टमेंट अधिकारी बनकर देश के कोने-कोने में लोगों को ठगने का काम किया करते थे.

 
बता दें रेशमा दीवान के मोबाईल नम्बर पर अज्ञात ने यूनाईटेड किंगडम का विदेशी नागरिक बनकर व्हाटसएप्प पर कॉल और चैट कर दोस्त बनकर गिफ्ट भेजने के नाम पर कस्टम डिपार्टमेंट से फोन करवाकर गिफ्ट रिलीज करने के नाम पर 19 लाख रुपये धोखाधड़ी की. पीड़ित की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. मुकदमा पंजीकृत करने के बाद एसटीएफ की टीम ने पीड़ित ने जिस खाते में रुपए जमा करवाये थे उन खातों की जांच पड़ताल की गई. जिसके बाद गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मामले में 7 आरोपियों को लीगल नोटिस भेजा गया है. गिरोह के अन्य सदस्यों एवं सरगना की तलाश जारी है. आरोपियों द्वारा पूरे भारत में अलग-अलग अपराध करने के लिए 21 अलग-अलग मोबाईल फोन, 5 लैपटॉप का इस्तेमाल किया गया.