Read in App


• Fri, 14 Jun 2024 5:24 pm IST


पेयजल आपूर्ति ठप, ग्रामीणों में आक्रोष, कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया


बागेश्वर। लीती ग्राम पंचायत के छुरिया तोक में दो महीने से पेयजल आपूर्ति ठप है। पेयजल संकट का सामना कर रहे ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन देकर जल्द पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग की। बृहस्पतिवार को डीएम को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सिंचाई खंड कपकोट पेयजल योजना का कार्य करा रहा है जिस कारण गांव की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। गांव में पेयजल का एकमात्र स्रोत था जिससे पानी की आपूर्ति ठप होने के कारण लोगों की दिक्कत बढ़ गई है। पूर्व में विभाग को भी समस्या बताते हुए ज्ञापन दिया गया था लेकिन अब तक जल संकट का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने डीएम से जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाने की मांग की। समस्या का समाधान नहीं नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर पान सिंह, उमेद सिंह, मोहन सिंह, रविंद्र सिंह, नरसिंह, दिनेश सिंह, शेर सिंह आदि मौजूद रहे।