Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Jun 2022 3:00 am IST

अपराध

मां-बेटी दुष्कर्म मामला : सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही पुलिस, मोबाइल फोन भी किया ट्रेस


रुड़की में मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस कई एंगल से जांच में जुटी है। अभी तक सीसीटीवी की मदद से एक संदिग्ध बाइक सवार की पहचान की गयी है। पुलिस हुलिये और घटनास्थल पर सक्रिय मोबाइल फोन को ट्रेस करके आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। 

गौरतलब है 24 जून की रात कलियर से एक महिला अपनी छह साल की बच्ची के साथ रुड़की आने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी। तभी उसका परिचित सोनू भी आ पहुंचा। एक कार आती देख सोनू ने उसे रुकने का इशारा किया। कार सवारों ने मां-बेटी को कार में बैठा लिया। इसके बाद कार सवार चार लोगों ने महिला और उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। फिर दोनों को गंगनहर किनारे फेंककर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मामले में सोनू निवासी रुड़की और अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।  

बता दें कि, रुड़की में चलती कार में छह साल की मासूम से सामूहिक दुष्कर्म के मामले का उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने इस प्रकरण में पुलिस से पूरी रिपोर्ट तलब की है और डीआईजी पी रेणुका और जिले के एसएसपी डा.योगेंद्र रावत को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है जो मामले की जांच करेगी।